बीकानेर,राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालासर में लंबे समय से शिक्षक नहीं होने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है। स्कूल पर ताला लगाकर अपना विरोध भी जताया । आखिर विद्यार्थियों ने शिक्षक लगाने के मुद्दे को लेकर शनिवार को कालासर से बीकानेर के लिए पैदल कूच कर लिया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालासर में लंबे समय से शिक्षक नहीं होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शिक्षक लगाने के लिए विद्यार्थी और ग्रामीण आंदोलन भी कर रहे हैं। स्कूल पर ताला लगाकर अपना विरोध भी जताया है। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर विद्यार्थियों ने शिक्षक लगाने के मुद्दे को लेकर शनिवार को कालासर से बीकानेर के लिए पैदल कूच कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि मार्च में बोर्ड परीक्षाएं होगी लेकिन विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो रहा है। स्कूल में 23 शिक्षकों के पद स्वीकृत है। इसमें से 11 पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों को भरने के लिए कई बार शिक्षा अधिकारियों को कहा जा वुका है। उसके बाद भी सुनवाई नहीं हाे रही है। आखिर विद्यार्थियों ने बीकानेर पैदल कूच करने का निर्णय किया। स्कूल में 600 विद्यार्थियों का नामांकन है। गुरुवार को स्कूल पर ताला लगाकर विरोध किया था। उस समय उपखंड अधिकारी मौके पर आए शिक्षक लगाने का आश्वासन भी दिया था। ग्रामीण खेतरपाल दोवण ने बताया कि जब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती है। तब तक स्कूल पर ताला लगा रहेगा। गुरुवार को भी स्कूल पर ताला लगाया गया था।
उस समय भी एडीएस तथा स्कूल के प्राचार्य ने शिक्षकों की नियुुक्ति को लेकर आश्वासन दिया। लेकिन किसी ने भी उच्च स्तर पर बात नहीं की थी। ऐसे में विद्यार्थियों में नाराजगी है। सर्दी में भी विद्यार्थी पैदल ही बीकानेर में शिक्षा अधिकारियों तथा जिला कलक्टर से मिलकर शिक्षक लगाने की मांग करेंगे। तब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।