Trending Now












बीकानेर के प्रबंधन संकाय के विद्यार्थियों द्वारा बीकानेर के पारीक कोल्ड स्टोरेज में औद्योगिक भ्रमण किया गया। विभागाध्यक्ष व एसोसिएट डीन डॉ रूमा भदौरिया ने बताया की विशाल क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज,पारीक कोल्ड स्टोरेज का विद्यर्थियों ने भ्रमण किया व कोल्ड स्टोरेज की प्रणाली को समझा। उन्होंने कहा की इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण के अंतर्गत छात्रों के बौद्धिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान के साथ-साथ नई तकनीक की जानकारी प्राप्त होती है|

इस अवसर पर पारीक कोल्ड स्टोरेज के डायरेक्टर कैलाश पारीक व बलदेव पारीक ने कोल्ड स्टोरेज के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि पारीक कोल्ड स्टोरेज बीकानेर में सर्वाधिक क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज में से एक है जो 9800 स्कवेर फीट के एरिया में निर्मित है और 4000 मेट्रिक टनक्षमता रखता है। कोल्ड स्टोरेज में लगे 80 के वी के सोलर प्लांट की भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। स्टोरेज के सभी चैंबर की जानकारी देते हुए बसंत किराडू ने बताया कि देश व विदेश के विभिन्न भागों से आयी,फल,सब्जी, किराना, मेवे इत्यादि अलग अलग चैंबर में आवश्यक तापमान के अनुरूप रखे जाते है। व्यापारियों व किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज सप्लाई चैन मेनेजमेंट की प्रमुख कड़ियो में से एक है। विद्यर्थियों ने कोल्ड स्टोरेज के अमोनिया प्लांट संचालन से संबधित जिज्ञासाओं का समाधान किया।
एसोशीएट डीन डॉ ममता शर्मा पारीक ने बताया कि विद्यार्थियों में उद्यमिता विकस हेतु मध्यम व लघु वर्ग के उद्योगों की जानकारी विद्यार्थीओ तक पहुंचना आवश्यक है। डीन डॉ अलका स्वामी ने बताया कि विभाग में विद्यर्थियों के लिए निरन्तर रूप से इस प्रकार की गतिविधियां कराई का रही है जिसके उनको वर्तमान औद्योगिक वातावरण से जोड़ा जा सके , इस भ्रमण मे प्रबंधन संकाय के प्रोफेसर आलोक आचार्य व डॉ हेम आहुजा भी मौजूद रहे।

Author