Trending Now












बीकानेर,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को न्यू सेन्ट पॉल सैकेण्डरी स्कूल में देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बांठिया ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बांठिया ने विद्यार्थियों को देश की आजादी के आंदोलन की जानकारी दी और कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा देने पर बल दिया जाना चाहिए।
आजादी के इस उत्सव के मुख्य अतिथि समाज सेवी व पूर्व पार्षद सुनील बाठियाँ व विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट व गाइड नई दिल्ली की उपाध्यक्ष श्रीमती विमला डूकवाल रहीं।
इस अवसर पर आयोजित उत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में ” पुलवामा अटैक” व ‘झांसी की रानी’ पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी। अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति की सराहना की। शाला के निदेशक ने शाला का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में पूर्व संयुक्त निदेशक (जन सम्पर्क विभाग) दिनेश चन्द्र सक्सेना, पूर्व पार्षद बांठिया व श्रीमती डूकवाल ने प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व अवार्ड देकर सम्मानित किया। प्रिसिंपल मनीषा सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author