Trending Now




बीकानेर,इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष को बदलने,गेस्ट फैकल्टी की जगह व्याख्याताओं की स्थाई नियुक्ति करने सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर महाराजा गंगासिंह विवि में विद्यार्थियों ने कुलपति सचिवालय पर प्रदर्शन कर रोष जताया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना था कि विवि में एक एक व्यक्ति के पास तीन तीन विभागों के चार्ज होने से विद्यार्थी अपने कार्य के लिये दर दर की ठोकरे खाते है। तीन विभागों का कार्य सहित तरीके से देख नहीं पाने से कामकाज भी प्रभावित होता है। इतना ही नहीं विवि राजनीतिक अखाड़ा बन गया है। दो व्याख्याताओं की लड़ाई में विद्यार्थी परेशान हो रहे है। हालात यह है कि चार साल हो गये है कि पीएचडी की परीक्षाएं नहीं हो रही है। विवि के सभी अनुभागों में गेस्ट फैकल्टी व्याख्याता लगा रखे है। स्थाई व्याख्याताओं के अभाव में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बंद पड़े छात्रावास को शुरू क रने,छात्राओं के लिये अलग कॉमन रूम बनाने,लगातार बढ़ाई जा रही फीस पर लगाम लगाने,विभाग का एचओडी बनाने,पानी की सुचारू व्यवस्था की जाएं की मांग भी की। बाद में कुलपति ने बाहर आन्दोलन कर रहे विद्यार्थियों से बात की और उनकी मांगों पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Author