Trending Now












बीकानेर,बुधवार देर रात जारी नीट यूजी के परीक्षा परिणाम में बीकानेर के ल्याल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपना परचम लहराया है। शाला के निदेशक विपिन पोपली ने बताया कि शाला के छात्र उत्कर्ष बारूपाल पुत्र श्री गोविंद बारूपाल ने नीट यूजी परीक्षा 2022 में कक्षा 12 के साथ पढ़ाई करते हुए ऑल इंडिया रैंकिंग 1551 प्राप्त की है। उत्कर्ष ने 720 अंकों में से 670 अंक प्राप्त कर 99 परसेंटाइल से शाला का मान बढ़ाया है। उत्कर्ष के पिता डॉक्टर गोविंद बारूपाल तथा उनकी मां उनकी इस सफलता से अभिभूत है।
शाला के ही एक अन्य छात्र मयंक परिहार ने इसी परीक्षा में 720 में से 551 अंक अर्जित कर एससी केटेगरी में 1182 रैंक के साथ सफलता अर्जित की है। शाला की प्राचार्य डॉ अंजू पोपली ने बताया कि उत्कर्ष एवं मयंक दोनों ने ही इसी साल ल्याल पब्लिक स्कूल से कक्षा 12 उत्तीर्ण की है तथा दोनों ही विद्यालय के नियमित विद्यार्थी हैं। इसके साथ ही दोनों ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के केवल शाला में पढ़ाई के आधार पर अर्जित की है। ल्यॉल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के इस सुयश से शाला में भी उत्साह का माहौल है।

Author