










बीकानेर,आयुक्त,पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के आदेशानुसार राज्य के गौरव एवं लोकनृत्य घूमर की लोकप्रियता को बढ़ावा देने हेतु राजस्थान के सभी संभाग मुख्यालयों पर दिनांक 19-11-2025 को भव्य “घूमर महोत्सव” का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बीकानेर संभाग का घूमर महोत्सव करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में आयोजित हुआ।
इस महोत्सव में राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर की 25 छात्राओं ने शानदार एवं उत्कृष्ट घूमर प्रस्तुति दी। उनकी कोरियोग्राफी को सराहनीय मानते हुए टीम को रनर-अप घोषित किया गया तथा पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं 7000 रुपये का चेक प्रदान किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने विजेता छात्राओं एवं पूरी घूमर टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि—
“यह महाविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। हमारी प्रतिभाशाली बेटियों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य एवं हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति की कामना करता हूँ।”
घूमर टीम की संयोजिका प्रो. लीना शरण ने भी छात्राओं के उत्साह, मेहनत एवं टीमवर्क की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की ओर से सभी विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. श्यामा अग्रवाल, प्रो. प्रेरणा महेश्वरी, प्रो. सुमन लता त्रिपाठी, प्प्रो. बिंदु भसीन एवं प्रो. शमिन्द्र सक्सेना उपस्थित रहीं एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
