Trending Now




बीकानेर,आज एन. डी. मॉडर्न सीनियर सैकंडरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) में सभी छात्र – छात्रा ने योग गुरु के सानिध्य में योग और प्राणायाम के साथ उसका स्वास्थ्य के प्रति क्या क्या लाभ है इसकी जानकारी भी ली अध्यापिका रुचिका पुरोहित ने बताया की योग का जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान है हम सभी को दैनिक योग करना चाहिए। साथ ही संस्थान के आदित्य नारायण व्यास ने बताया की आत्मरक्षा के गुर बच्चो के अंदर बचपन से ही होने चाहिए, कक्षा 10 के छात्र अर्थ पुरोहित ने अपने सहपाठियों एवं कनिष्ठ विद्यार्थियों को मार्शलआर्ट्स कराटे के गुर सिखाये।
इस कार्यक्रम में सीमा चौहान, राधा मारू, राखी आचार्य, यशस्विनी शर्मा, शशि पुरोहित आदि के मार्गदर्शन में छात्र- छात्राओं ने योग , प्राणायाम किया।
कार्यक्रम में भंवरी आचार्य, बबली भादाणी , कृष्णा किराडू , राजश्री मारू आदि सहभागी रहे ।

Author