Trending Now







बीकानेर,राजकीय डूँगर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक उन्नयन के क्रम में बीकाजी प्लांट का भ्रमण करवाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र कुमार पुरोहित द्वारा हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को भ्रमण के सम्बन्ध ने आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने औद्योगिक भ्रमण को उद्यमिता विकास का प्रमुख अंग बताया। विद्यार्थियों ने सम्पूर्ण उत्पादन प्रकिया का गहनता से अवलोकन किया तथा उद्यमिता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। यह भ्रमण वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार ठठेरा, डॉ. सीताराम चहलिया, डॉ. पूजा कस्वां, डॉ. तेजकरण दैया औऱ डॉ. रविकांत व्यास, डॉ. गणेश नारायण मूंधड़ा के नेतृत्व में करवाया गया।इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बड़ी रुचि से प्लांट की कार्यप्रणाली, मानवीय संसाधन इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर पंकज कुमार सोलंकी, प्लांट मानव संसाधन कार्यकारी, अबनेश सिंह, सुरक्षा अधिकारी, और अमित कुमार, उत्पादन कार्यकारी आदि उपस्थित रहे।

Author