Trending Now

बीकानेर,राष्ट्रीय युवा संसद 2025 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर बीकानेर आगमन पर महारानी कॉलेज की छात्रा मनीषा जोशी आज महाविद्यालय में अभिनंदन किया गया प्राचार्य प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा ने छात्रा को राज्य स्तर से चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय में निरंतर अध्ययन रत रहने से विद्यार्थियों के कई सपने अपने आप ही सिद्ध होते हैं बस प्रयास और मेहनत करने की आवश्यकता है। महाविद्यालय निरंतर ऐसे विद्यार्थियों को प्रेरित करता रहता है। इसी का परिणाम है कि महाविद्यालय की छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर जाकर संसद में उदबोधन प्रस्तुत कर सकी और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकीं। यह महाविद्यालय और बीकानेर के लिए अत्यंत ही गर्व की बात है।
बीकानेर आगमन पर महारानी कॉलेज में छात्रा मनीषा जोशी का अभिनंदन किया गया। प्राचार्य प्रो अभिलाषा आल्हा ने स्मृति चिह्न भेंट किया गया। महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों ने मनीषा जोशी को आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान की।

Author