Trending Now







बीकानेर,आज पीसीसी सदस्य हरीराम बाना ने चिकित्सा विभाग जयपुर के निदेशक, बीकानेर जिला कलक्टर और सीएमएचओ बीकानेर को पत्र भेजकर श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल निर्माण पूर्व में जारी स्वीकृति के अनुसार ही शीघ्र शुरू करने की मांग की। हरीराम बाना ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ एनएच 11 एवं आस पास के क्षेत्र में लगातार अत्यधिक हादसे हो रहे है, समय पर उचित इलाज नहीं मिलने के कारण घायलों की मृत्यु हो रही है। गत कांग्रेस सरकार ने बजट घोषणा में ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल की घोषणा की थी, और संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग राजस्थान जयपुर की स्वीकृति संख्या 119/2023-24 दिनांक 03.10.2023 (4.10.23) के आदेशानुसार श्रीडूंगरगढ़ ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल भूतल एंव प्रथम मंजिल पर निर्माण करने का ही आदेश श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह बाहेती एवं चांडक परिवार को किया था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा उपजिला अस्पताल व ट्रोमा सेन्टर की सभी जरूरतों को प्रथम मंजिल, भुतल लेआउट में शामिल / समाहित कर, अनुमोदित नक्शे के अनुसार निर्माण की स्वीकृती जारी की गई थी। श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह बाहेती एवं चांडक परिवार भी पूर्व में जारी स्वीकृति के अनुसार ही निर्माण करवाने के लिए सहमत है। लेकिन बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा भामाशाह को पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट देकर बेसमेंट का और निर्माण करवाने के लिए लिए कहा गया है, जबकी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा अनुमोदित्त नक्शे में उपजिला अस्पताल ट्रोमा सेन्टर की सभी आवश्यक्ताओं को समाहित कर लिया गया था तो फिर बेसमेंट की आवश्यक्ता ही नहीं है । बाना ने कहा कि शीघ्र ही श्रीडूंगरगढ़ ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल के भवन का निर्माण पूर्व में जारी स्वीकृति के अनुसार शुरू नहीं करवाया जाता है आगामी दिनों में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के निवासियों सहित हजारों की संख्या में श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा एवं आवश्यकता पड़ने पर महापड़ाव भी डाला जायेगा ।

Author