बीकानेर,आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पार्टी के तीन चरणों में चलने वाले “महंगाई मुक्त भारत अभियान” के प्रथम चरण के तहत बीकानेर शहर ज़िला कांग्रेस (बी ब्लाक पश्चिम विधानसभा) कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर के नेतृत्व में बीकानेर के गंगाशहर पेट्रोल पंप पर आज केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बढाई गई महंगाई पेट्रोल- डीजल, रसोई गैस व सीएनजी के दामों में की गई बेतहाशापर गैस सिलेंडर,स्कूटर और बाइक पर माला चढ़ाकर विरोध प्रदर्शन किया। आज के विरोध प्रदर्शन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सोशल मीडिया विभाग) प्रदेश सचिव जयदीपसिंह जावा ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार आये दिन पेट्रोल-डीजल एंव घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर रही है जिससे निम्न व मध्यम वर्ग का जीना दुर्भर हो गया है। भाजपा सरकार सदेव पूंजीपतियों को बढ़ावा देनी रही है हम भाजपा सरकार का कड़े शब्दों में विरोध करते है। और
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के साथ धोखा ,विश्वासघात एवं छलावा किया है लोगों के वोट लेने हेतु 137 दिनों तक पेट्रोल-डीजल ,रसोई गैस सिलेंडर ,सीएनजी के दाम यथावत रखे गये उसके पश्चात पिछले हफ्ते दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई। आज के विरोध में शामिल ब्लाक अध्यक्ष मगन पनेचा, विशाल बेनीवाल, श्री किशन मारू, देवेन्द्र सोनी, अली गुजर, दुर्गादत्त गहलोत, अकरम लुहार, पाबूराम नायक, मेघराज तँवर, अविनाश राठोड़, कैलाश ओझा, मुमताज बानो, किशन गहलोत,गिरधर जोशी, कैलाश गहलोत, सहित अन्य शामिल रहे।