बीकानेर.राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के आगमन के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कसरत चल रही है। रविवार को आगमन की पूर्व संध्या पर पुलिस व जिला प्रशासन ने रिहर्सल की, जिसके चलते शहर के एक हिस्सा भयंकर जाम की चपेट में रहा। डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से नाल एयरपोर्ट तक पुलिस ने रिहर्सल की। स्टेडियम से नाल एयरपोर्ट तक पुलिस ने रूट चार्ट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया। अति व्यस्त रहने वाली गजनेर रोड पर करीब 20 से 25 मिनट के लिए सन्नाटा पसर गया। दोनों तरफ से वाहनों व राहगीरों को जो जहां था, उसे वहीं पर रोक दिया गया। गजनेर रोड से गली-मोहल्ले व चौराहों से आने वाली सड़कों पर जवानों को तैनात कर आवागमन रोका गया। रिहर्सल करने वाले अधिकारियों का काफिला गुजरने के बाद यातायात बहाल हुआ। वहीं दूसरी ओर रिहर्सल के दौरान शिक्षक भर्ती का पेपर भी खत्म हुआ था, जिससे लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे।
एडीजी बंसल पहुंचे बीकानेर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया
एडीजी विशाल बंसल रविवार को बीकानेर पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। वहीं बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी निगरानी रखे हुए हैं। सुरक्षा की कमान पुलिस अधीक्षक गौतम ने खुद संभाल रखी है। वहीं दूसरी ओर दूसरे जिलों से तीन आईपीएस भी बीकानेर आए हुए हैं, जो सुरक्षा में तैनात हैं।
1200 जवान, ड्रोन और सुरक्षा एजेंसियां के अधिकारी तैनात
राष्ट्रपति की सुरक्षा में 1200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया। बीकानेर पुलिस के जवानों के अलावा प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, भीलवाड़ा, दौसा, बाड़मेर, चूरू, सीकर, उदयपुर सहित अन्य जिलों से पुलिस जाब्ता बीकानेर पहुंचा है। इसके अलावा ईआरटी, क्यूआरटी, एसडीआरएफ, फिक्स पिकेट में आरएसी के जवान तैनात हैं। ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।
इनका कहना है …
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल की 24 घंटे ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। रूट चार्ट तय किया गया। यातायात व सुरक्षा संबंधी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। हथियारबंद जवान, लठैत तैनात किए गए हैं।
तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक