Trending Now


बीकानेर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक अमिताभ के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमिन्द्र कौर के निर्देशन में बुधवार (23.07.25) को बीकानेर- लोको लॉबी पर बुधवार को तनाव प्रबंधन सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में लालगढ़ रेलवे अस्पताल के क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश गिरी ने कर्मचारियों को तनाव प्रबंधन के विविध उपायों एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, जिन्हें रनिंग स्टाफ ने उत्साहित होकर मनन किया। रेल कर्मियों ने तनाव प्रबन्धन को लेकर डॉ. प्रकाश गिरी से जिज्ञासु प्रश्न भी किये, जिनका उत्तर दिया गया। डॉ. ने कार्यस्थल पर तनाव के प्रमुख कारणों, उनके प्रभाव तथा तनाव से बचाव हेतु व्यावहारिक सुझाव दिए। डॉ.प्रकाश गिरी ने योगा एवं ध्यान के माध्यम से भी तनाव को नियंत्रित करने के बारे में बताया।

इस सेमिनार में अधिकारीगण, एवं रनिंग स्टाफ से जुड़े विभिन्न कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । सेमिनार का उद्देश्य रनिंग स्टाफ- कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना ,कार्यक्षमता को बढ़ावा देना एवं संरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करना था।
लॉबी इंचार्ज ने अपने संबोधन में ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तनावमुक्त वातावरण न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह कार्यस्थल की उत्पादकता एवं सामूहिक ऊर्जा को भी बढ़ाता है,साथ ही बताया कि कार्य स्थल पर संरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करना चाहिएl
इस अवसर पर चीफ लोको इंस्पेक्टर दिलीप कुमार व लॉबी इंचार्ज नौरतमल,जिला विस्तार शिक्षक मूलचंद शर्मा सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि हनुमानगढ़ एवं सूरतगढ़ लोको लॉबी में 15 जुलाई को तनाव प्रबन्धन का आयोजन किया गया, जिसमें हनुमानगढ़ में 34 एवं सूरतगढ़ में 44 रेलकर्मी लाभान्वित हुएl अहले माह अगस्त में रनिंग स्टाफ हेतु भिवानी, हिसार, चूरू में भी तनाव प्रबन्धन सेमिनार लगाया जाना प्रस्तावित है l
इस प्रकार बीकानेर रेल मंडल संरक्षा से रेल संचालन के साथ रेलकर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति भी सजग है l

 

Author