Trending Now

बीकानेर,आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक गंगाशहर एवं आदर्श विद्या मन्दिर किशमिदेशर भीनासर,बीकानेंर से प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी दिनांक 23 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रंबध समिति के पदाधिकारी एवमं नगर के गणमान्य लोगों, समिति अध्यक्ष मेघराज जी बोंथरा, श्रीमान् रामलाल जी प्रजापत, श्रीमान् हेमन्त जी कांतेला,
,व्यवस्थापक श्रीमान् शंकरलाल जी डूडी , श्री रामसुख लाल जी, प्रधानाचार्य श्री नवल किशोर सैनी, श्रीमती मधुबाला जी, श्रीमती अनुसुइया जी , श्रीमती अमिता जी, सुश्री सुनीता जी डागा एवं विद्यालय के सभी आचार्य भैया जी व बहिन जी की उपस्थिति रही तथा समिति अधिकारियों ने हरि झंडी दिखाकर पथ संचलन का शुभांरभ किया । पथ संचलन में सभी नन्हे मुन्ने भैया-बहिंनो नें आचार्य महाप्रज्ञ चौक से मुरली मनोहर मन्दिर पथ संचलन , घोष दल के साथ किया । इसमें कुल 735 भैया-बहिनों ने भाग लिया |
पथ संचलन महाप्रज्ञ चौक सें प्रारंभ होकर जैन मंदिर, मुख्य बाजार, बाबा रामदेव रोड, भाटी गली ,कुम्हारों का बास, पानी स्टैण्ड़ चौराहा,सरस बूथ डेयरी, सामुदायिक भवन,मालू धोरा, खत्री भवन, चित्रा आईस फैक्टी, भीनासर नाले के पास,मुरली मनोहर मंदिर तक समापन हुआ |

Author