बीकानेर श्री आदि गणेश भक्त मंडल के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आदि गणेश मंदिर प्रांगण में कथा वाचन करते हुवे आचार्य पंडित सुनील व्यास ने कई कथाओं के बारे में वर्णन किया ।
व्यास ने कहा की हर व्यक्ति अपने परिवार में संलग्न होकर अपना जीवन व्यर्थ में गवा देते है लेकिन परमात्मा को याद नहीं करते ओर संकट के समय में ही परमात्मा को याद करते हे । ईश्वर को अपना सर्वस्व अर्पित कर दो तो परमात्मा आपका दास भी बन जाएगा वामन अवतार में कहा ।
भगवान राम ने हम सभी को मर्यादा सिखाई और मर्यादा को कायम किया इसी वजह से राम भगवान बने ।
मनुष्य का शरीर ही नंदभवन हे, परमात्मा का प्रागत्य ही नंददोत्सव हे ।
आदि गणेश भगत मंडल के संचालक श्री अविनाश व्यास ने बताया की हजारों की संख्या में भगतो ने नंदुत्सव मनाया ओर उत्सव में प्रमुख समाज सेवक पुजारी बाबा, शिवबाड़ी मंदिर के महंत विमर्शा नंद जी, ने प्रवचन किया और किशनजी किराडू,लक्ष्मण पारीक,रामजी व्यास मनोज बिस्सा, दीपक व्यास ,नागेश व्यास ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया ।कल गोवर्धन लीला और कृष्णा की बाल लीलाओं का वर्णन होगा ।