
बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करने और सोने का डोरा ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोलायत थाने में मुकनाराम मेघवाल ने मोडे खां उर्फ रजाक खां,अहमद खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गांव नैणिया में 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट की। इस दौरान प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी आग बबूला हो गए और जाति को निशाना बनाते हुए जाति सूचक गालियां दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी जाते समय उसका सोने का डोरा भी ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।