Trending Now




बीकानेर,आयकर विभाग के जबरन 1823 करोड़ के पुराने भुगतान के विरोध में कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आज जिला बीकानेर शहर देहात कांग्रेस कमेटी का संयुक्त विरोध प्रदर्शन कोटगेट पर सम्पंन हुआ

वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा की भाजपा जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से बौखलाई हुई है मुख्य विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी तो पहले से ही उनकी पोल खोलने में लगे है और आम चुनाव 2024 में अपनी प्रत्यक्ष हार को देखते हुए भाजपा और उसके नेता के इशारे पर सवेधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग लगातार जारी है लेकिन हम इस से घबराने वालो में से नही है भाजपा की हर असवेधानिक कार्यवाही का कांग्रेस जमकर विरोध करेगी और इनके नापाक इरादे नेस्तनाबुंद करेगी

जिला अध्यक्ष बिसनाराम सियाग ने कहा की विपक्ष की आवाज को दबाने और विपक्ष को खत्म करने के इरादे से भाजपा ईडी सीबीआई और आयकर विभाग जैसी सवेधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है जो की प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है हम इनकी हर षड्यंत्र का जमकर विरोध करेंगे और इनको नाकों चने चबाने पर मजबूर करेंगे

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की कांग्रेस का जन्म ही इस देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं की रक्षा करने के लिए हुआ है और हर कांग्रेसी अपने फर्ज को पहचानता है जब जब सता के चाबुक से विपक्ष को कुत्सित तरीके से बदनाम करने का कार्य भाजपा के इशारे पर होगा तब तब कांग्रेस का सिपाही विरोध के साथ इनके सामने डटा होगा

प्रदेश कांग्रेस महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा की भाजपा की मंशा है की इस देश की सबसे बड़ी ताकत लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का खात्मा हो जाए और फिर मोदी शाह की जोड़ी बिना किसी रोक टोक के शासन में बैठे रहे

जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की विरोध प्रदर्शन के तहत कांग्रेसी जन लोकतंत्र में तानाशाही नही चलेगी, ईडी सीबीआई आयकर का दुरुपयोग बंद करो बंद करो, भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद, अभी तो ली अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है सरीखे नारो के साथ आयकर के जबरनिया नोटिस का विरोध कर रहे थे और हाथो में काली पट्टी बांध रखी थी

जिला संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की विरोध प्रदर्शन के तहत पीसीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद, पीसीसी सदस्य विक्रम स्वामी, वरिष्ठ कांग्रेसी सांगीलाल वर्मा, नरसिंह दास व्यास, सय्यद मास्टर जी, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, पृथ्वी राज कूकना, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, योगेश गहलोत, महासचिव रवि पुरोहित, हरिशंकर नायक, मनोज किराडू, रविकांत वाल्मिकी, धनसुख आचार्य, अनवर अजमेरी, एनएसयूआइ अध्यक्षश्रीकृष्ण गोदारा महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, आशा देवी स्वामी, वंदना गुप्ता, प्रवक्ता पूनमचंद भांभू, प्रवक्ता अनिल सारडा सचिव एजाज पठान, रामनाथ आचार्य, सफी खान, देवकिशन गहलोत, मनोज चौधरी, बृजराम भील, नजरूल इस्लाम, मुन्ना भादानी, ताहिर हसन कादरी, गोवर्धन मीना, अकरम अली, मोहमद रमजान रंगरेज ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए इस तानाशाही रवेये पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई

इस अवसर पर विकास रावत, ओमप्रकाश, मानक वाल्मीकि, जुगल गहलोत, अली राजा,सुरेश वाल्मिकी, जुगल किशोर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे

Author