Trending Now


बीकानेर, 5 वर्ष तक के बच्चों को दस्त तथा उससे होने वाली मृत्यु से रक्षा हेतु देशभर में सहित जिले में स्टॉप डायरिया अभियान मंगलवार को शुरू हुआ। अभियान में सभी राजकीय चिकित्सालयों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर ओआरएस जिंक कार्नर स्थापित कर आमजन को ओआरएस घोल तैयार करने की विधि व हाथ धोने की “सुमन के” विधि का प्रदर्शन किया गया। साथ ही 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस घोल पिलाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि अभियान 1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा जिसके अंतर्गत आशा सहयोगिनियां 5 साल तक के बच्चों का घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और ओआरएस के पैकेट तथा जिंक टेबलेट्स का वितरण करेंगी। विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर ओआरएस घोल बनाने की विधि व हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन कर स्वच्छता से स्वास्थ्य का संदेश दिया जाएगा।
डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण तथा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि 5 वर्ष तक के बच्चों में होने वाली मृत्यु में बड़ा कारण डायरिया होता है जिसे बड़े आसानी से रोकथाम कर बचाया जा सकता है। अभियान के दौरान उपचार के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को डायरिया के लक्षण और बचाव के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। कॉर्नर्स की मदद से ओआरएस तथा जिंक टेबलेट्स का निशुल्क वितरण भी आवश्यकतानुसार किया जाएगा। अभियान से पूर्व सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर डायरिया नियंत्रण अभियान को गति देने के लिए ओआरएस, आईवी फ्लूड और जिंक टेबलेट्स की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जलदाय विभाग, नगर निकाय का सहयोग भी लिया जाएगा।

Author