Trending Now




बीकानेर,5 वर्ष तक के बच्चों में डायरिया की वजह से होने वाली मृत्यु को नियंत्रित करने के उद्देश्य से देश भर के साथ जिले में भी “स्टॉप डायरिया” अभियान शुरू हो गया। अभियान का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना ने दस्त से बचाव संबंधी 9 प्रकार के पोस्टर का विमोचन करते हुए किया। उन्होंने प्रत्येक 5 वर्ष तक आयु के बच्चे तक ओआरएस का पैकेट व जिंक की गोली पहुंचाने हेतु पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने अभियान में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों, टाइमलाइन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं से अपेक्षित कार्यवाहियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में जिले के प्रत्येक अस्पताल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ओआरएस जिंक कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे तथा विद्यालयों में हाथ की स्वच्छता व हाथ धोने के सही तरीके का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि स्टॉप डायरिया के 9 तरह के पोस्टर्स में डायरिया के रोकथाम हेतु प्लान ए, बी, सी, डायरिया का परिचय, लक्षण, बचाव, ओआरएस एवं जिंक की खूबियां, ओआरएस बनाने की विधि, हाथ धोने की सही विधि इत्यादि के बारे में आम जनता तक जानकारी पहुंचाई जाएगी। बैठक में जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, हेल्थ मैनेजर डॉ प्रबल कुमार पवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author