Trending Now












बीकानेर। फ्लैम गैस ऐजेंसी गोदाम से कैश जमा कराने के लिये निकला २९ वर्षीय विरेन्द्र सिंह राजपूत का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पांच दिन से लापता होने के कारण अब उसके परिजन भी किसी अनहोनी से आशंकित है। इधर पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं चला है। परिजनों के मुताबिक विरेन्द्र ङ्क्षसह ज्यादा तेज तर्रार नहीं है,उसके पास करीब १.६० लाख नगदी है। ऐसे में आशंका है कि उसके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई है। परिजनों ने अपने तमाम रिश्तेदारों और जानकारों के यहां भी उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। जानकारी में रहे कि करणीनगर लालगढ़ की गांधी कॉलोनी में फ्लैम गैस ऐंजेंसी का गोदाम कीपर विरेन्द्र सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत शुक्रवार सुबह 1.60 लाख रूपये नगदी जमा करानेे के लिये निकला था। जो देर अपरान्ह गैस ऐजेंसी के ऑफिस नहीं पहुंचा,ऑफिस के कैशियर ने उसे कॉल किया तो मोबाइल स्वीच भी ऑफ आया। पुलिस के अनुसार विरेन्द्र सिंह मूल रूप से श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बजरंगासर का निवासी है,जो बीते दो साल से यहां गांधी कॉलोनी स्थित फ्लैम गैस ऐजेंसी के गोदाम में ही रहता है। शुक्रवार को वह नगदी जमा कराने के लिये गोदाम से पैदल ही निकला था। लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचा,ऑफिस वालों को लगा कि वह अपने गांव निकल गया होगा। लेकिन वह गांव भी नहीं पहुंचा। ऐसे में पुलिस ने अब सक्रियता से उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Author