Trending Now












बीकानेर,राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान वि वि में एक दशक से रिक्त सहायक आचार्य, सहायक निदेशक प्रसार, सहायक निदेशक अनुसंधान एवं सहायक लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के बाद अब वेक्सिनोलोजी सेंटर में शोध और अन्य कार्य शुरू होंगे। वाइल्ड लाइफ डिजास्टर मैनेजमेंट का विभाग भी भर्ती के साथ गति में आएगा। जोधपुर में वेटरनरी कॉलेज शुरू हो सकेगा। राजस्थान में खोले गए 16 पशु विज्ञान केंद्रों के कार्यों में भी गति आएगी। मानव संसाधनों की कमी झेल रहा विश्वविद्यालय में 48 पदों पर भर्ती से नई ऊर्जा का संचार हुआ हैं। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता प्रबन्ध मंडल ने कुल 48 पदों पर नियुक्तियां कर दी गई है। नए पदों की भर्त्ती से विश्वविद्यालय के शिक्षण, अनुसंधान एवं प्रसार कार्यों को भी गति मिलेगी।

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग को इस वर्ष में तीन लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड मिले हैं। इंडियन फोर्मोकोलोजिकल सोसायटी के 53 वें वार्षिक सम्मेलन में (एस आर एम इंस्टीट्यूट चेन्नई ) की ओर से फार्मोकोलोजी,टॉक्सिकोलॉजी में शोध और अध्ययन के उल्लेखनीय कार्यों के लिए लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड दिया गया है। इससे पहले हाल ही में कालीकट में टॉक्सिकोलॉजी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों और पशुपालन में योगदान के लिए लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था। टॉक्सिकोलॉजी सोसायटी के 42वां वार्षिक सम्मेलन में प्रो. गर्ग को कालीकट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम.के. जयराज, सोसायटी अध्यक्ष डॉ. आलोक धवन, सोसायटी महासचिव डॉ. पी.वी. मोहनन ने प्रदान किया। कुलपति प्रो. गर्ग ने पशुचिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विशेषकर फार्मोकोलॉजी एवं टॉक्सिकोलॉजी के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक अध्ययन-अध्यापन एवं शोध में उत्कृष्ट कार्य किया है। कुलपति प्रो. गर्ग वेटरनरी विश्वविद्यालय में कुलपति पद पर कार्य करते हुए एक कुशल अकादमिक, शिक्षाविद् और विकासनात्मक अनुसंधानवेत्ता के रूप में नेतृत्व प्रदान कर रहें हैं। प्रो. गर्ग को पूर्व में भी उत्तरबंगा कृषि विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल की ओर से पशुचिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और पशुपालन में योगदान के लिए लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है।

Author