नोखा,बीकानेर,श्री डूगरगढ के सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश राठी ने बयान कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुंदरलाल सुराणा ने किया अनावरण नोखा के सी नगर कॉलोनी में स्थित स्व.सेठ खूमचंद गट्टाणी राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय में दानदाता गट्टाणी परिवार के पूर्वजों की नवस्थापित मूर्तियों का अनावरण कार्यक्रम समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि नोखा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुंदरलाल सुराणा ने हीरादेवी गट्टाणी, खूमचंद गट्टाणी एवं जोरादेवी गट्टाणी की आवक्ष मूर्तियों का अनावरण किया। इस मौके पर आयुर्वेद विभाग, संभाग-बीकानेर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम रामावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि खूमचंद गट्टाणी चेरिटेबल ट्रस्ट ने सेठ खूमचंद गट्टाणी राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन करोड़ों रुपयों की लागत से 11 हजार फीट भूमि सहित बनाकर राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग को सुपुर्द किया है। इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठी ने जोरादेवी गट्टाणी की मूर्ति का अनावरण कर माला पहनाई। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि गट्टाणी परिवार की जनहितकारी सेवाएं हर किसी के लिए प्रेरणीय कही जा सकती है। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के पश्चात खूमचंद गट्टाणी चेरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. ओम प्रकाश गट्टाणी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकल्प का विचार व इसके बारे में पूरी जानकारी एवं सरकारी स्तर पर अनुमोदन प्राप्त करने में श्रीडूंगरगढ़ के ओमप्रकाश राठी व धर्मेन्द्र फोगाट की अहम भूमिका रही। गट्टाणी ने बताया कि नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्रोई ने राजस्थान विधान सभा में आवाज उठा कर इस चिकित्सालय को ब्लॉक स्तरीय बनाने में सहयोग दिया व बाद में विधायक कोटे से चिकित्सालय के लिए जरूरी सामान के लिए 10 लाख रुपये का सहयोग किया। साथ ही इस चिकित्सालय के भवन निर्माण कार्य में महेन्द्र भूरा, ओमजी भाई जवेरी व डॉ. राजेन्द्र सोनी का समर्पित सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने 15 जुलाई 2008 को प्रकल्प का शिलान्यास किया। गट्टाणी ने इन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. ओमप्रकाश गट्टाणी स्वयं एक सफल लेखक, इतिहासकार व भारतीय मुद्रा परिषद द्वारा स्वीकृति प्राप्त मुद्राविद् हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज सोनी ने किया। आज के समारोह में ओमप्रकाश राठी, भंवरलाल गट्टाणी, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, डॉ. सीताराम पंचारिया, हरिनारायण गट्टाणी, डॉ. एमपी तिवाड़ी, डॉ. अनिल सुराणा, कैलाश झंवर, ओमजी भाई जवेरी, दिलीप संचेती, आसकरण भट्टड़, ललित झंवर, हड़मान झंवर, पुरषोत्तम तापडिय़ा, भंवर लाल बाहेती, महावीर तापडिय़ा, अनवर अली निर्बाण, मेघाराम मूंड सहित भारी तादाद में नोखा के प्रबुद्व गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Trending Now
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- दंडवत करते हुए देशनोक करणीमाता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है अनिल धुपड़ सोनी
- 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो 19 वर्षीय छात्र वर्ग का आयोजन-राउमावि,नौरंगदेसर
- आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की ईलाज में वसुंधरा हॉस्पीटल द्वारा लापरवाही बरतने से हुए देहावसान की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग,बिहारी बिश्नोई