










बीकानेर,नोखा उपखंड के गांव जसरासर में भामाशाह किसान नेता स्व.दानाराम तरड़ और धर्मपरायण स्व.श्रीमति लिछमा देवी तरड़ की मूर्ति अनावरण समारोह 9 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए नोखा प्रधान श्रीमति रामप्यारी देवी तरड़ ने बताया कि समारोह में बीकानेर समेत प्रदेशभर से किसान और ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होगें। उन्होने बताया कि भव्य अंदाज में आयोजित मूर्ति अनावरण समारोह में जसरासर के तरड़ परिवार की ओर से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो का आगाज भी किया जायेगा। उन्होने बताया कि स्व.दानाराम तरड़ पश्चिम राजस्थान के जनसेवी किसान नेता और भामाशाह थे,उन्होने अपने जीवनकाल में ग्रामीणों के उत्थान के लिये अनेक जनकल्याणकारी कार्य किये। उनकी धर्मपत्नि स्व.श्रीमति लिक्षमा देवी का जीवन भी गौसेवा के साथ व्याप्त कुरूतियों को खत्म कर शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति समर्पित रहा। आयोजन से जुड़े आत्माराम तरड़ नेे बताया कि मूर्ति अनावरण समारोह में गौसेवी भामाशाहों और सर्व समाज के प्रबुद्धजनों का आमंत्रित किया गया है।
