












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,थानाधिकारी कश्यप सिंह राघव ने कहा कि बदहाल यातायात व्यवस्था में होगा सुधार ।नशा तस्करी जुआ पर लगेगा विराम। आमजन में विश्वाश एव अपराधियो में रहेगा भय ।।मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में थानाधिकारी कश्यप सिंह राघव के श्रीडूंगरगढ़ पदस्थापन पर पुलिश थाना परिसर में स्वागत अभिनंदन किया गया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड जिलाध्यक्ष राम कूकना के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने थानाधिकारी का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया। समिति के सदस्यों ने नव पदस्थापित थानाधिकारी कश्यप सिंह राघव को फूल मालाओं एव साफा पहनाकर अभिनन्दन पत्र देते हुए हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया समिति के शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी ने कहा कि इनके कार्यकाल में कस्बे की पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ रूप से हो यही कामना करते है। थानाधिकारी राघव ने समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए आपसी सहयोग से यातायात व्यवस्था में सुधार करने एवं नशा तस्करी पर सख्त रहने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और पब्लिक पुलिसिंग के साथ कार्य करने की बात कही इस दौरान जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़, शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि, दीपू भार्गव , पूर्णाराम नाई फूलभाटी, रूपाराम वाल्मीकि, सुशील वाल्मीकि, सुभाष जावा, रामप्रताप योगी, आदि सदस्य मौजूद रहे
