Trending Now












बीकानेर,राज्य में परीक्षाओं में हुई धांधली एवं बेरोजगार भते की मांग को लेकर युवा मोर्चा राजस्थान द्वारा राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में नोखा में हस्ताक्षर अभियान नवली गेट पर किया गया अभियान का शुभारंभ विधायक बिहारीलाल बिश्नोई द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष आशकरण भट्टर, मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती, पार्षद जयकिशन जाट ,राधेश्याम लखोटिया, जेठूसिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुरलीधर छिंपा,संदीप चौरड़िया, हेमंत, राधेश्याम बंजारा,निरंजन जोशी,ओमप्रकाश,शिव माडिया, राम सोनी , सांवर लाल, राकेश ,आदि पार्षद गण और कार्यकर्ता उपस्थित थे। युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुनील भांभू ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में सक्षम नहीं है और ना ही उनके द्वारा किए गए वादे बेरोजगारी भत्ता युवाओं को दिया जा रहा है और परीक्षा में भी भारी अनियमितता हुई है इसीलिए यह साक्षर अभियान 45 दिन तक चलेगा और एक लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य है। युवाओ को आपकी सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और युवाओ में इस वजह से रोष व्याप्त है। सरकारी भर्तियों को आपने “नाथी का बाड़ा “बना दिया है लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। राजस्थान के सभी युवाओं को यह आश्वासन दिया जा रहा है कि जब भी युवा के हक में सरकार द्वारा कुठाराघात किया जाएगा युवा मोर्चा सदैव सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा और सदैव राजस्थान के युवाओं के हित की बात करेगा।

Author