Trending Now




बीकानेर,प्रदेश का तीसरा गोपालक नगर गढ़वाला रोड स्थित शिवबाड़ी समेत 5 गांवों की जमीन पर बनेगा। इसके लिए 506 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है, जिसमें से 425 हेक्टेयर खाताधारकों की है।बीकानेर शहर में करीब 500 डेयरियां हैं। आवारा जानवर एक गंभीर समस्या बने हुए हैं। इसे देखते हुए दो वर्ष पूर्व गोपाल नगर को शहर से दूर बनाने की आवश्यकता व्यक्त की गई थी। उसके बाद करीब सात माह पहले एक अप्रैल 22 को अधिसूचना जारी हुई थी, लेकिन जमीन का निर्धारण नहीं होने से योजना अटकी हुई थी। अब प्रशासन ने गोपालक नगर को नए सिरे से बनाने की तैयारी की है। जयपुर और कोटा के बाद प्रदेश में यह तीसरा गोपालक नगर होगा। इसके लिए शिवबाड़ी क्षेत्र में गढ़वाला रोड के बाईं ओर 506 हेक्टेयर भूमि भी चिन्हित की गई है।

इसमें से 425 हेक्टेयर भूमि खाताधारकों की है। खाताधारकों को सरकार के नियमानुसार जमीन के बदले जमीन दी जाएगी। गोपालक नगर को विकसित करने के लिए गोपालक और गौशाला स्थापित करने के अलावा ड्राईपोर्ट, फूड पार्क, गोदाम की योजना भी बनाई जा रही है। यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा ने कहा कि सरकार ने गोपाल नगर के लिए मंशा जारी कर दी है. अब यूआईटी आपत्तियां सुनेगा। उसके बाद अधिसूचना जारी कर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

Author