Trending Now




बीकानेर,राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास के नेतृत्व मै “डेंगू पर प्रहार” जन अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ अधिकारी डॉ ओ.पी.चाहर द्वारा जस्सूसर गेट के अंदर वार्ड नं 57 से की गई। इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप से हर क्षेत्र मे रोज नए मरीज चिन्हित हो रहे है इसलिए इसके बचाव व जागरूकता हेतु “सात दिवसीय”  “डेंगू पर प्रहार” जन अभियान चलाया जाएगा जिसके प्रथम दिन वार्ड न. 57 के नरसिंह मंदिर, जसवंत मोहता भवन,नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय व स्वामी मोहल्ला क्षेत्र के घर-घर जाकर आमजन को डेंगू से बचाव के पेम्पलेट वितरित किये तथा घरों मै पानी की टंकी,कूलर,पालसियो, व छतों पर जमा पानी को खाली किया गया तथा सड़को के किनारे खड्डों मै जमा पानी मै एंटी लार्वा डाला गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा खुद घर-घर साथ चलकर आमजन को डेंगू से बचाव के तरीके बतलाए गए व युवा कांग्रेस की इस जन अभियान की भूरी-भूरी तारीफ की,इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की टीम के डॉ अनिल वर्मा व नीलम सिंह तथा युवा कांग्रेस की टीम द्वारा घरेलू महिलाओं को मच्छरों के पनपने का कारण एंव उससे बचाव के तरीके समझा कर डेंगू से सुरक्षा की जानकारी दी गयी एंव इस अभियान को ज्यादा-ज्यादा लोगो तक पहुचाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही आज से फॉगिग अभियान भी आरम्भ किया गया है जिसके तहत पहले दिन वार्ड नं 78, 79,80 मैं फॉगिंग की गई तथा आगामी दिनों मै वार्डवार फॉगिंग अभियान जारी रहेगा जिस हेतु टीम गठित कर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पार्षद प्रफ्फुल हटिला, जिला महासचिव रविकांत वाल्मीकि, वैभव पारीक, विधानसभा महासचिव जितेंद बिस्सा, नरनारायण स्वामी, गुलशन शर्मा,विजयप्रकाश भादाणी,मैक्स नायक,शिवम उपाध्याय,भीखाराम मेघवाल व अनिरूद्ध पुरोहित को जिम्मेदारी दी गयी है एंव

Author