Trending Now












बीकानेर,लोक जनशक्ति पार्टी (आर) की रविवार को रांची में आयोजित हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मिटिंग में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने बताया कि मिटिंग में सर्वसम्मति से केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को लगातार दूसरी बार लोजपा (आर) का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। इस मौके पर मुगल ने चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने की बधाई देने के साथ उन्हे राजस्थान में पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बीकानेर में आयोजित करने का आग्रह किया। जिसे स्वीकार करते हुए चिराग पासवान ने कहा सितम्बर माह में लोजपा (आर) बीकानेर में आयोजित होने जा रहे पार्टी के प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम जल्द ही घोषित कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष स्व.रामविलास पासवान ने भी राजस्थान में पार्टी का पहला कार्यकर्ता सम्मेलन बीाकनेर में आयोजित किया था। मुगल ने बताया कि बीकानेर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों समेेत प्रदेशभर से कार्यकर्ता शामिल होगें। मुगल ने बताया कि रांची के होटल रेडीसन ब्लू में आयोजित मिटिंग में पार्टी से जुड़े मुद्दों और जनाधार बढ़ाने की रणनीति पर मंथन किये जाने के साथ अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर पार्टी की रणनीत पर भी विचार विमर्श किया गया। मिटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को लोजपा(आर) की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने आव्हान किया।

Author