Trending Now












बीकानेर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय के तत्वावधान में बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में शांति भंडारी कब बुलबुल, स्काउट गाइड तथा यूनिट लीडर सहित 350 संभागियों ने भाग लिया। यह संभागी बग्गी-घोड़े-तांगे और ऊंटों पर सवार हो निकले और शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।

जागरूकता रैली को भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक श्री विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में मतदाताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आमजन अपने आसपास भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। रैली जूनागढ़ से रवाना होकर कोटगेट, ठंठेरा मोहल्ला, भुजिया बाजार से होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पहुंची। रैली में संभागी 6-6 ऊंट एवं ऊंट गाड़े, 4 घोड़े, 1 बग्गी एवं 7 तांगों में जूनागढ़ से कोटगेट, ठठेरा मोहल्ला, भुजिया बाजार और लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उप जिला शिक्षा अधिकारी (शाशि) अनिल बोड़ा ने मतदान की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर सहायक राज्य संग़ठन आयुक्त रामदास लिखाला, हेडक्वार्टर कमिश्नर घनश्याम व्यास, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा उपस्थित रहे। स्काउट यूनिट लीडर सुगनाराम चौधरी, किशना राम कांटिया, रामकृष्ण पन्नीवाल, प्रभु दयाल गहलोत, गिरिराज खेरिवाल, हैदर अली, रविप्रकाश चाहर, संतोष रंगा, संतोष शेखावत आदि मौजूद रहे।

Author