Trending Now







बीकानेर,अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को एवं जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को पत्र देकर अपनी माँग पुरज़ोर के साथ रखी।पिछले दसबारह वर्षों से नगरीय जल योजना श्रीडूंगरगढ़ नापासर देशनोक नोखा नगरीय जलयोजना बीकानेर के कर्मचारियों की डीपीसी नहीं हुई है हमारा महासंघ जब भी अधिकारियों के साथ वार्ता करते हैं तो कहते हैं कि जलदाय विभाग के कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के क्षेत्रबीकानेर में स्वीकृत लेखाधिकारी का पद वर्ष 2017 से आजतक पद रिक्त पड़ा है जिसके कारण आपका काम प्रभावित हो रहा है कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय ने मंत्री जी को पत्र देते हुए बताया कि कर्मचारियों के वेतन इस्त्रीकरण एवं चयनित वेतनमान स्वीकृत आदी कार्य प्रभावित हो रहे हैं कर्मचारियों के सेवा से संबंधित उक्त महत्वपूर्ण कार्य इस पद के कारण संपादित नहीं होरहे हैं। इसके चलते कर्मचारियों में भारी रोष है अल्पवेतन भोगी कर्मचारी जो आर्थिक नुक़सान उठा रहे हैं। मंत्री ने इस विषय को गंभीर मानते हुए तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जिला उपाध्यक्ष ओम दास सोहन लाल करणी सिंह राठौड़ मुरली दान भंवरलाल मेघवाल मनोज स्वामी आदि साथियों ने आभार व्यक्त किया है।

Author