Trending Now







बीकानेर,राजस्थान राज्य मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप गुरुवार को सुबह 10 बजे प्रारम्भ हुई तथा सांय 4.00 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोज आयोजित किया गया। इस सम्बन्ध में मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि IAS मयंक मनीष आयुक्त नगर निगम, अध्यक्ष जयचन्द लाल डागा, विशिष्ठ अतिथि IPS विशाल जांगीड़, राजाराम धारणिया उद्यमी, जिला खेल अधिकारी श्रवण भाम्भू, कुलदीप चारण सदर थानाधिकारी, जिला बैडमिन्टन सचिव नारायणदास, श्याम सोनी उपायक्ष, जेपी व्यास समाजसेवी, भुवनेश शर्मा Welthonic Financial Service उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि एवम् अध्यक्ष तथा विशिष्ठ अतिथिगण का आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौड़, सचिव इन्द्र कुमार, सह-सचिव लालचन्द सोनी, विक्रम सिंह, अशोक कुमार यादव, कमलेश धत्तरवाल, दीपचन्द Add. SP, संजय रक्षक, प्रशान्त शर्मा, एडवोकेट रवि भाटी, पवन सिंह, एडवोकेट दीपक वर्मा, जहीर खान, मनीष मोदी तथा महिला खिलाड़ियों में डॉ. शारदा देवी, आनन्द कंवर, जूली चौधरी, कनुप्रिया एवं कल्पना द्वारा गुलदस्ता, साफा, उपरणा एवं मोमेन्टो दिया जाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के सभी जिलों के खिलाड़ीगण (पुरूष एवं महिला) उपस्थित रहे। मास्टर्स प्रतियोगिता के प्रथम दिन बीकानेर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बीकानेर के वीरेन्द्र सिंह-प्रशान्त शर्मा की जोड़ी ने 55+ में जयपुर के अभय कुमार एवं असीम पुरोहित की जोड़ी को 21-9, 21-6 से पराजित किया, 55+ में प्रशान्त शर्मा ने पुरूष सिंगल्स में असीम पुरोहित को 21-7, 21-7 से पराजित किया। इसके अलावा भगवानाराम एवं मनकेराग की जोड़ी 65+ ने गंगानगर के डॉ. अशोक कुमार-विनोद कुमार की जोड़ी को 21-13, 21-9 से पराजित किया। 2अन्य जिलों से मैन सिंगल्स 55+ में राजीव सुराना जयपुर, महेन्द्र सिंह गहलोत जोधपुर, मैन्स सिंगल्स 60+ में उमेश अग्रवाल कोटा, हरमीत सिंह कोटा, मैन्स सिंगल्स 65+ में दिनेश गौतम कोटा, भगवती खण्डेलवाल कोटा, भगवती नाहर कोटा, मैन्स सिंगल्स 70+ में नवीन चौधरी जयपुर, मैन्स सिंगल्स में 75+ में विनोद कुमार गंगानगर, मेहरचन्द यादव जयपुर, राकेश कुमार शर्मा कोटा, सलीम बेग मुगल बीकानेर प्रथम राऊण्ड के मैच विजेता बने।

मैन्स डबल्स 55+ में अजय भगत राजीव सुराना, अक्षय जैन कीर्तिवर्द्धन, 55+ मैन्स एकल में प्रकश चन्द्र सिंधी उदयपुर, मैन्स डबल्स 60+ में दिलीप अग्रवाल एवं राजपाल यादव जयपुर, 70+ मेन्स डबल्स में नवीन चौधरी-राजेन्द्र कोठारी अपने मैच में विजेता रहे। शुक्रवार को 75+; 70+, 66+ व 60+ के सेमीफाईनल-फाईनल मैच खेले जायेंगे तथा खिलाड़ियों के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। आज के उद्घाटन समारोह की मुख्य बात यह रही कि डॉ. करणी सिंह प्रतिभा खोज संस्थान के अध्यक्ष जयचन्दलाल डागा द्वारा आगामी वर्ष में बैडमिन्टन की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप कराये जाने की घोषणा की गई। इस दौरान एडवोकेट रवि कुमार भाटी सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Author