
बीकानेर,आयुक्तालय महाविद्यालय शिक्षा, राजस्थान के आदेशों की पालना में दिनांक 24 सितम्बर,2025 से 26 सितम्बर,2025 तक राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (AEDP) के तहत प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।
कार्यशाला के संयोजक डॉ.देवेश खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में आभासी रूप से अतिथि के रूप में कॉलेज शिक्षा आयुक्त डॉ.ओम प्रकाश बैरवा, संयुक्त निदेशक प्रो. श्रुति गुप्ता तथा भौतिक रूप से डॉ. खेमराज चौधरी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने की। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आयुक्त डॉ. बैरवा ने कहा कि विद्यार्थियों को सैद्धांतिक एवं कौशलपरक शिक्षा देने की आवश्यकता है ।सेवानिवृत आई.ए.एस. डॉ.खेमराज ने कहा कि दृढ़-इच्छाशक्ति एवं जिज्ञासा के बल पर ही इस दक्षतापरक कार्यक्रम का क्रियान्वयन संभव है । प्राचार्य डॉ.पुरोहित ने कहा कि एईडीपी के क्रियान्वयन में प्रशासन एवं शिक्षक कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।उल्लेखनीय है कि इस कार्यशाला का उद्देश्य यह है कि अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (AEDP) एक नई उच्च शिक्षा पहल है जिसमें डिग्री कोर्स के साथ इंडस्ट्री आधारित अप्रेंटिसशिप को शामिल किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को सीधे पढ़ाई के साथ ही व्यावहारिक अनुभव और रोजगार की बेहतर संभावना मिल सके ।कार्यशाला के संयोजक डॉ. खण्डेलवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में संदर्भ व्यक्ति के रूप में अदापुरेड्डी नागेश बाबू ,आलोक सेठी, आस्था ठाकुर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे । कार्यशाला में राज्य के कई जिलों के महाविद्यालयों से यथा जयपुर, उदयपुर, चूरू, पाली,सिरोही इत्यादि स्थानों से प्रोफेसर्स कार्यशाला में इस त्रि-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे ।कार्यशाला में प्रति दिवस तीन सत्र प्रशिक्षण के आयोजित किए जाएंगे ।