Trending Now




बीकानेर,केंद्र सरकार के दल के बाद राज्य दल ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान की तैयारियों का जायजा लिया। दल में शामिल राज्य नोडल अधिकारी टीकाकरण डॉ देवेंद्र सोंधी व विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य प्रमुख डॉ राकेश विश्वकर्मा ने श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर शहरी क्षेत्र में यूपीएचसी नंबर 5 व मुक्ता प्रसाद डिस्पेंसरी और उससे लगे क्षेत्रों का भ्रमण कर अभियान की तैयारियों की जमीनी हकीकत जानी। मंगलवार को स्थानीय होटल सभागार में समस्त ब्लॉक सीएमओ व शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पवार तथा आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जिले की तैयारियों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वही अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। डॉ देवेंद्र सोंधी ने आईएमआई 5.0 के लिए हेडकाउंट सर्वे अगले चार-पांच दिन में पूर्ण कर लेने तथा 7 अगस्त से शुरू हो रहे प्रथम चरण की ड्यू लिस्ट भी जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने वीपीडी सर्विलेंस को मजबूत करने तथा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर यू विन में शत प्रतिशत टीकाकरण इंद्राज शुरू करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी तथा यूएनडीपी के योगेश शर्मा द्वारा तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत 7 अगस्त से प्रतिमाह एक-एक सप्ताह का अभियान 3 चरणों में चलाया जाएगा जिसमें किसी कारणवश नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

Author