बीकानेर,राजस्थान के स्कूलों में पहली बार शामिल होने वाले शतरंज के खेल को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है बीकानेर में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में प्रदेश के 31 जिलों के पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। पहले दिन दो राउंड के मैच हुए, जबकि दूसरे दिन मंगलवार को तीन राउंड के मैच होने हैं।
बीकानेर के पुष्करणा भवन में 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें झालावाड़, धौलपुर व प्रतापगढ़ के अलावा प्रदेश के सभी जिलों के बालक व बालिकाएं भाग ले रहे हैं। पुष्करणा भवन, बजरंग भवन, पराशर भवन और महेश भवन के अलावा मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी में प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. पहले दिन हुए मुकाबलों में सभी जिलों के खिलाड़ियों का ड्रा निकाला गया। इसके बाद दो-दो घंटे के मैच हुए। कुछ खिलाड़ियों के बीच मैच दो घंटे से ज्यादा चला तो घड़ी के जरिए दस दस मिनट अतिरिक्त दिए जाते थे।विद्यालय स्तर पर पहली बार शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद नहीं थी कि पांच सौ से ज्यादा खिलाड़ी आएंगे। प्रदेश के 33 में से 31 जिलों के खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ पूरी टीम के साथ बीकानेर आ गये हैं. सात राउंड की प्रतियोगिता बुधवार को समाप्त होगी। विजेताओं को 16 नवंबर को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में सोमवार को एस.एल. हर्ष, न्यायमूर्ति महेश शर्मा, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अरविंद व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी, अपर जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, अपर जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) अनिल बोड़ा भी मौजूद थे.