Trending Now




बीकानेर,संस्कृत दिवस के अवसर पर पंचायत राज संस्थान में राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, मुख्य अतिथि तथा अध्यक्षता निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य ने की। कार्यक्रम में स्कूल और संस्कृत शिक्षा के मुख्य सचिव श्री पी.के. गोयल भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर संस्कृत की सेवा करने वाले विभिन्न श्रेणियों में विद्वानों को पुरस्कृत किया गया। डॉ. बनवारीलाल गौड़ को 1 लाख रुपये का संस्कृत साधना शिखर सम्मान दिया गया। संस्कृत विद्वत सम्मान से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, श्री छाजूराम द्विवेदी, श्री नमामिशंकर बिस्सा, श्रीमती शारदा जांगिड़, सीताराम दोतोलिया तथा उमेश प्रसाद दास को भी 31 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। इस अवसर पर संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार तथा मंत्रालयिक सेवा सम्मान भी प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के दौरान एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए श्री नमामिशंकर बिस्सा ने अपनी पुरस्कार राशि 31,000/- को राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत कॉलेज में बुक बैंक की स्थापना हेतु दान की है।

Author