बीकानेर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार मण्डल प्रशिक्षण केंद्र रिडमलसर बीकानेर में राज्य स्तरीय प्रेसिडेंट रोवर टैस्ट कैंप का आयोजन राज्य मुख्यालय के तत्वावधान में किया जा रहा है।शिविर संचालक एवम् सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मान महेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि शिविर के चतुर्थ दिन स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ.अरुण कुमार के मुख्य आतिथ्य,स्काउट गाइड के राज्य सचिव डॉ. पी. सी. जैन की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष डॉ. विमला मेघवाल एवं सहायक स्टेट कमिश्नर राजेंद्र जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में प्रेसिडेंट सर्टिफिकेट टैस्ट कैंप का अवलोकन किया गया ।
रोवर्स द्वारा अतिथियों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया तथा इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न एडवेंचर बैसेज यथा टायर चिमनी, टायर वाल, कमांडो ब्रिज, हैंगिंग टायर , वॉल क्लाइंबिंग, कैंप क्राफ्ट का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
इस अवसर पर अतिथियों के सम्मान में रोवर्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि जीवन में अनुशासन सर्वोपरि है, चाहे वह परिवार या संस्था या कोई अन्य संगठन। अनुशासन जीवन जीने का महत्त्वपूर्ण अंग है।
कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि हमे अपने पूर्वजों एवम् अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। तथा खुद की आंतरिक शक्तियों को पहचान कर उन्हें विकसित करना चाहिए ।उन्होंने राजस्थान की संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास रहा है, इसे बरकरार रखने के लिए आज के युवाओं को सुसंस्कृत नागरिक बनने की आवश्यकता है। जो स्काउट गाइड द्वारा आसानी से सीखा जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राज्य सहायक कमिश्नर राजेन्द्र जोशी ने कहा कि स्काउटिंग समाज में संस्कार निमार्ण मे महती भूमिका है,जोशी ने कहा कि स्काउट अनुशासन का पर्याय है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य सचिव डॉ. पी. सी. जैन ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार किए जा रहे हैं , जैन ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से स्काउट गाइड की विभिन्न प्रकार की विधाओं में यथा आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण ,सड़क सुरक्षा नशा उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों में सहयोग करने हेतु तैयार किया जाता है । इस दौरान डॉ. विमला मेघवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से समाज में रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं।
शिविर संचालक मान महेंद्र सिंह भाटी ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में रोवर प्रेसिडेंट सर्टिफिकेट हेतु 51 रोवर्स राजस्थान प्रदेश से भाग ले रहे हैं तथा राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हरजिंदर सिंह , मुख्य परीक्षक सैयद जहांगीर हबीब के पर्यवेक्षण में परीक्षा दे रहे ।कार्यक्रम का संचालन झुंझुनू सी.ओ . स्काउट महेश कलावत ने किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त धनश्याम व्यास,सहायक राज्य सचिव एवं राज्य मुख्यालय सी. ओ. स्काउट एल.आर. शर्मा, माउंट आबू सी.ओ. स्काउट जितेंद्र भाटी, हनुमानगढ़ सी. ओ. स्काउट भारत भूषण, बीकानेर सी. ओ. जसवंत सिंह राजपुरोहित, बीकानेर सी ओ गाइड ज्योति रानी महात्मा, रोवर लीडर ओमप्रकाश सहित रोवर्स उपस्थित रहे।
*मान महेंद्र सिंह भाटी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर*