Trending Now




बीकानेर,अस्थिरोग विभाग स0प0 मेडिकल कॉलेज तथा श्री कृष्णा न्यूरोस्पाइन हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार को सादुलगंज स्थित राज हवेली होटल सभागार में मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी कार्यशाला का आयोजन किया गया । राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन्स असोसियेशन (रोजा) के सान्निध्य में आयोजित कार्यशाला में जयपुर के एंडोस्कोपी स्पाइन सर्जन डॉ0 कृष्ण हरि शर्मा, डॉ0 जितेंद्र सिंह के साथ बीकानेर के डॉ0 अरुण तुंगरिया ने तीन मरीज़ों के ऑपरेशन किये जिनकी सम्पूर्ण प्रक्रिया संभागियों के साथ साझा की गई । ऑपरेशन मव डॉ0 रामस्वरूप ज्याणी तथा डॉ0 संजय तंवर ने सहयोग किया ।

कार्यक्रम में आयोजन समिति के चेयरमेन डॉ0 बी0 एल0 खाजोटिया ने राज्य भर से आये संभागी ऑर्थोपेडिक सर्जन्स का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यशाला ऑर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में उपयोगी और यादगार सिद्ध होगी । आयोजन सचिव डॉ0 अरुण तुंगरिया ने कार्यशाला के उद्देश्यों ओर उपलब्धियों की जानकारी दी ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स,प मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य ने एंडोस्कोपी स्पाइन सर्जरी कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि कार्यशाला से संभागियों के अनुभवों में इजाफा होगा पी,बी,एम,अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही ने कार्यशाला को यादगार बताया कार्यशाला में डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ सुरेंद्र चोपड़ा, डॉ महेंद्र टाक, डॉ कृष्ण हरि शर्मा, डॉ नरेन गोड़ के व्याख्यान में स्पाइन सर्जरी की बारीकियां बताई गई ।कार्यक्रम डॉ एम सी दाधीच, डॉ पिंटू नाहटा, डॉ गिरीश प्रभाकर,डॉ शिवओम शुक्ला, डॉ0देवेन्द्र अग्रवाल, डॉ बी एल चोपड़ा, डॉ जगदीश, डॉ दिनेश चौधरी का सम्मान किया गया। आयोजन सचिव डॉ अरुण तुंगरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Author