बीकानेर, शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) ने प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद की अध्यक्षता में संगठन के राज्य व जिला पदाधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजन रखा गया। प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत नवसंवत्सर पर माँ सरस्वती वंदना से की गई और कार्यक्रम के आखिर में किसान नेता, सामाजिक कार्यकर्त्ता और प्रदेशाध्यक्ष के बड़े भाई नाहरसिंह को श्रंद्धाजलि दी गई। मीटिंग में राज्य भर से संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं अपनी प्रमुख मांगों व समस्याओं से अवगत करवाते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर विश्नोई ने बताया कि मीटिंग में संघ के प्रदेश स्तरीय सम्मलेन का आयोजन 17 अप्रैल को दौसा में आयोजित करना तय हुआ ।
प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने बताया कि विभिन्न भर्तियों में लंबित शिक्षकों के नोशनल लाभ, स्थाई तबादला नीति बनाने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों, प्रबोधकों के तबादले, अन्तरमण्डल वरिष्ठता विलोपन समाप्ति, हिन्दी अंग्रेजी व्याख्याता पद सृजन, प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती करने, कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने, वेतन पीडी हेड को समाप्त करना, मॉडल स्कूलों का समय सामान्य स्कूलों के समान करने, पातेय वेतन, प्रबोधक पदोन्नति, डीपीसी हेतु स्थाई नीति बनाने व विभागीय परीक्षा लागू करने, पति पत्नी का तबादला एक ब्लॉक में करने, वरिष्ठ अध्यापक का 16290 एवं व्याख्याता का मूल वेतन 18750 करने सहित कई मांगे प्राप्त हुई है।
मीटिंग में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन लाल सत्तावन, प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर बिश्नोई, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार धर्मी, जयपुर जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, कोटा जिलाध्यक्ष प्रमोद गोठवाल, चूरू जिला रामावतार पबरी, सीकर जिलाध्यक्ष देवी सिंह, झालावाड़ जिलाध्यक्ष नवल सिंह, धौलपुर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष विमल कुमार, बीकानेर जिलाध्यक्ष नारायणसिंह, अलवर से राजीव चौधरी, झालावाड़ से मुकेश कुमार, सीकर से धूनीलाल मीणा, हेमराज मीणा, जसवंत मीना, ब्रजेश गोयल, सीताराम बिश्नोई सहित संघ से जुड़े पदाधिकरी ने भाग लिया।