Trending Now




बीकानेर,शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता बीकानेर में मंगलवार सुबह स्थानीय महाराणी स्कूल में आयोजित हो रही है l
जिसमें 50 जिलों की 100 टीमों की 1500 खिलाड़ी भाग ले रही है l प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे राजस्थान सरकार के *मंत्री डॉ बीडी कल्ला करेंगे समारोह की विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर बीकानेर भगवती प्रसाद कलाल और हल्दीराम ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू होंगे आपसे आग्रह है  इस अवसर पर पधार कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ आयोजकों का भी मान बढ़ाएंगे आशा है खिलाड़ियों को हौसला अफजाई देने के लिए आप महारानी स्कूल में सुबह 9:00 बजे उपस्थित होंगे
रमेश कुमार अग्रवाल प्रतिनिधि हल्दीराम एजुकेशनल और चिकत्सा नई दिल्ली बीकानेर

बीकानेर,67वीं राज्य स्तरीय अंडर 17-19 पांच दिवसीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 23 सितंबर 2023 तक स्थानीय बीकानेर बॉयज स्कूल में किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता के आयोजक बीकानेर बॉयज स्कूल की आयोजन सचिव श्रीमती वर्षा गोदारा ने बताया कि 19 सितंबर को कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी डी कल्ला माननीय शिक्षा मंत्री, विशिष्ट अतिथि श्री कानाराम निदेशक डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन राजस्थान तथा विशेष अतिथियों के रूप में श्री सुरेंद्र सिंह भाटी जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर, डॉ. अनिल बोडा एडिशनल डीईओ स्पोर्ट्स एवं डॉ. सुनील बोड़ा एडिशनल डीईओ बीकानेर शिरकत करेंगे।

आयोजन सचिव श्रीमती वर्षा गोदारा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे राज्य से कुल 112 टीमें और उनके 300 ऑफिशल्स के साथ-साथ कुल 1344 खिलाड़ी 5 दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन स्थल बीकानेर बॉयज स्कूल रहेगा।

स्कूली प्रतियोगिताओं के दौरान बीकानेर बॉयज स्कूल को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात है। स्कूल प्रशासन तथा वहां के सभी शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य मिलकर इस बाबत प्रयासरत है कि बीकानेर बॉयज स्कूल तथा बीकानेर की मेजबानी पूरे राज्य के लिए एक मिसाल बने तथा खेलों में बीकानेर का नाम सदैव रोशन होता रहे।

 

Author