Trending Now







बीकानेर,दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान के तत्वावधान में सरकार के खेल विभाग, बीकानेर के पैरा स्पोर्ट्स खिलाड़ियों व बीकानेर की एस.एम.एस. दिव्यांग सेवा संस्थान (पैरा स्पोर्ट्स) के सहयोग से सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल मैदान में 27 से 29 दिसम्बर तक (तीन दिवसीय) राज्य स्तरीय दिव्यांग एथेलेटिक ओपन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई।
दिव्यांग पैरा स्पोट््र्स एसोसिएशन राजस्थान से जुड़े तथा अन्तर्राष्ट्रीय एथेलेटिक्स, राजस्थान के सर्वोच्च गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सूरतगढ़ के महावीर सैनी के सान्निध्य में हुई इस प्रतियोगिता में बीकानेर की एस.एम.एस. दिव्यांग सेवा संस्था (पैरा स्पोर्ट्स) के खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीते। एस.एम.एस. दिव्यांग सेवा संस्थान (पैरा स्पोर्ट्स) की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि 14 वीं राज्य स्तर प्रतियोगिता में दिव्यांगजन खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था में लूणीदेवी चैरिटेबल ट्रस्ट, डागा पैलेस, मेघराज सेठिया, नव रतन गुलगुलिया, सोहन लाल बैद, गणेश दुगड़, मोहन सुराणा, झंवर लाल टाक, मंगतूराम गहलोत, ललित बंग, माहेश्वरी सदन में सुमन छाजेड़, मालचंद रामपुरिया, किरणा सुराणा, व लोट्स डेयरी की ओर से खिलाड़ियों के खाने व रहने की व्यवस्था की गई। आयोजन में द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता महावीर सैनी, हेमंत गुर्जर, देवेन्द्र गहलोत, नरेन्द्र शर्मा का योगदान रहा।
इन खिलाड़ियों ने जीते मैडल
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एस.एम.एस. दिव्यांग सेवा संस्था के खिलाड़ियों ने अपना परचम दिखाया। संस्थान की दुर्गा गहलोत ने क्लब थ्रो में गोल्ड मेडल, शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीतकर नेशनल प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई। शोभा पंचारिया ने स्वर्ण, रजत व सिल्वर पदक 200 मीटर जंप में हासिल किया। पदम सांखला ने क्लब थ्रो में गोल्ड, शॉट पुट में कांस्य पदक जीता। विनीता  श्रीमाल ने जैवलिन थ्रो शॉट पुट व्हील चेयर डिस्कस कैटेगरी में तीन गोल्ड मेडल अर्जित किए। गंगाशहर की नीलम संचेती ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड, शॉट पुट में कांस्य पदक, नव रतन सुथार ने शॉट पुट में कांस्य और डिस्कस थ्रो में गोल्ड, पदम सिंह सांखला ने क्लब थ््रा में गोल्ड मेडल, गुंजन सोलंकी ने कांस्य पदक हासिल किया।

Author