
बीकानेर,राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव की श्रृंखला में शुक्रवार को राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भीलवाड़ा में हुआ। रवींद्र रंगमंच पर इसका सीधा प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया। साथ ही समस्त जिलों की पंच गौरव पुस्तिका का विमोचन एवं ई-उपचार ऐप लॉन्च किया गया। इसी दौरान मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय निकायों के सशक्तिकरण की कार्य योजना, हरित अरावली विकास परियोजना, फायर एन.ओ.सी. प्रक्रिया का सरलीकरण, नए जिलों में डी.एम.एफ.टी. का गठन, रजिस्ट्री अब सप्ताह में 2 दिन प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक खुलने तथा राशन दुकानों में अन्नपूर्णा भण्डार के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए सचिव अपर्णा गुप्ता, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, कुलराज मीना, संयुक्त निदेशक आयोजना रोहिताश्व सूनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।