Trending Now












बीकानेर,जिन संस्कार को हम भूलते जा रहे थे उनको पूर्व मंत्री भाटी ने 44 दिन के धरने के माध्यम से हम सबको जगाने का प्रयास किया। जिसकी बदौलत आज बड़ी संख्या में गौभक्तों की फ़ौज तैयार हो गयी है।
कल रविवार को गौभक्त भाटी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में पूगल फांटा बीकानेर स्थित पिंजरा पिरोल गोशाला में गोमाता के लिए लापसी बनाई गई है। जो कि पूरे राजस्थान से पधारे सन्तो,गौभक्तों के सानिध्य में सवेरे 8:50 पर गौमाता को दी जाएगी। सभी गौभक्तों से निवेदन है कि 8:50 से पहले-पहले पहुचे ओर गौमाता, साधु संतों का आशीर्वाद ले।
गोचर आंदोलन से जुड़े देवकिसन चांडक ( देवश्री) ने बताया कि आज शनिवार 10 जुन को युवा अंकित चांडक ने खुद की प्रेरणा से आज अपना जन्मदिन गौमाता के बीच मनाया साथ ही BJP नेता मोहन सुराणा ने अपनी माता जी की याद में गौमाता के लिए प्रसादी बनाई। सुराणा ने बताया कि मीडिया/सोशल मीडिया के माध्यम से में हर रोज सेवा कार्यो को देख कर गंगाशहर से प्रतिदिन आने का मन होता है।
आज के कार्यक्रम में प्रताप सिंह (गोगी बन्ना),तोलाराम चांडक,किरण गौड़, समाजसेवी श्याम जी सोनी,विनोद भंसाली,मगजी नाइ, विमल पारीक,अधिवक्ता श्याम चौधरी,विजय उपाध्याय सहित सैंकड़ो गौप्रेमी मौजूद रहे।

Author