












बीकानेर, राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विकास रथ के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को प्रचारित किया गया।
इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व मंत्री और लोकसभा समन्वयक सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में परशुराम द्वार पर प्रचार साहित्य वितरित किया गया और विकास के सुझाव लिए गए। श्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि मुख्यमंत्री के भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में दो वर्षों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। आमजन तक इनकी जानकारी रथों के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। इस दौरान आमजन से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के साथ बीकानेर शहर में भी कई कार्य हुए हैं। बजट घोषणाओं के दौरान भी बीकानेर को कई सौगातें मिली हैं। रथों के माध्यम से सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा आमजन तक पहुंच रहा है।
श्रीमती सुमन छाजेड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारा राजस्थान विकसित एवं सशक्त बनने की ओर अग्रसर है। अंतिम छोर तक बैठे व्यक्तियों को लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ मिल रहा है। विजय आचार्य ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना के साथ काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।
एड. मुकेश कुमार ओझा बताया कि विकास रथ के माध्यम से शीतला गेट, जनता प्याऊ हर्षोलाव तालाब, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में अग्निशमन केंद्र और भगवान परशुराम द्वार के पास पहुंची।
श्याम सिंह हाड़ला ने कहा कि रथ के माध्यम से प्राप्त सभी सुझाव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। इस दौरान एलईडी के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान चंपालाल गेधर, कमल गहलोत, किशन चौधरी, पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, दीपक पारीक, मोतीलाल हर्ष, चंद्र मोहन जोशी, चंद्र प्रकाश गहलोत, मंजुषा भास्कर, गोपाल अग्रवाल, श्याम चौधरी, नरेश नायक, जेपी व्यास, राजकुमार जीनगर, श्री प्रेम गहलोत, आशा आचार्य, दिनेश चौहान, ताराचंद गहलोत, सुशील आचार्य, आरती आचार्य, सुधा आचार्य, नरेंद्र नाथ पारीक, अर्जुन डेलू, महेश स्वामी, आरती आचार्य, रामचंद्र बेनीवाल, दीपक व्यास, रघुनंदन आचार्य, शिवराज ज्यानी, भगवती स्वामी, विमला स्वामी, गौरी शंकर भाटी, गिरधारी सुथार, मुकेश सैनी, जितेंद्र व्यास, मालचंद सुथार, अनिरुद्ध आचार्य, सुनील दत्त चौहान, संजय शर्मा, मगाराम गहलोत, भंवर गहलोत, हीरालाल सेवक, मुकेश सैनी, संजय जोशी आदि मौजूद रहे।
