बीकानेर.डेफ ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। गत मई में ब्राजील में आयोजित हुए डेफ ओलंपिक में शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल में बीकानेर की वेदिका शर्मा ने कांस्य पदक जीता था। जिस पर सरकार ने अब वेदिका को पुरस्कार के रूप में एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। वेदिका के पिता प्रदीप शर्मा एक होकर है। साथ ही वे सर्विस सेंटर भी चलाते है। प्रदीप शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से पुरस्कार स्वरूप राशि देने से वेदिका को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। आर्थिक सहायता मिलने से शूटिंग सम्बंधित खेल उपकरण खरीद सकेंगी। उन्होंने बताया कि वेदिका 2023 में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर रखी है। प्रदीप शर्मा ने कहा कि मेरा सपना है कि बेटी स्वर्ण पदक जीते इसके लिए पिछले पांच महीने से अपने सभी काम को छोड़कर जयपुर में रहकर वेदिका को अभ्यास करवा रहा हूं।
संघ ने जताई प्रसन्नता
वेदिका शर्मा को राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ की राशि इनाम में देने की घोषणा पर समाचार पत्र वितरक संघ से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। बीकानेर समाचार पत्र वितरक संघ के अध्यक्ष पुखराज स्वामी ने वेदिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।