Trending Now







बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन दिनांक 17 से 18 जनवरी 2025 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,भीनमाल (जालौर)में आयोजित होगा ।आज जिला एवं ब्लॉक बीकानेर की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सलाहकार मंडल अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने की,बैठक में प्रदेश महामंत्री वर्मा ने कहा कि श् सम्मेलन में शिक्षकों की गुणवत्ता से संबंधित, विभिन्न समस्याएं , नवाचार आदि के संदर्भ में विचार विमर्श किया जाएगा और प्रस्ताव लिए जाएंगे,श्री सुभाष आचार्य ने बहुतायत में शिक्षकों को इसमें भाग लेने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि बीकानेर जिले की नोखा ,पांचू,लूणकरणसर कोलायत एवं बीकानेर जिले साथी कल सुबह बीकानेर से भीनमाल के लिए रवाना होंगे । बैठक में गुलाब नाथ योगी,राजेंद्र कंबोज,कालूराम,गौरीशंकर शर्मा,जय प्रकाश कसवा,अब्दुल बहाव, गोविंद भार्गव ,मोहम्मद इलियास जोया ,असलम मोहम्मद, गुरु प्रसाद भार्गव,गोपाल पारीक, माया पारीक , अंजुमन आरा, नीलम पारीक ,अजय भाटी ,गोवर्धन सिंह चौधरी ,रामप्रसाद ,विधा पारीक,हरीश वाधवानीआदि ने सहभागिता की।

Author