Trending Now












जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की तबीयत खराब हो गई है. SMS अस्पताल में उनकी जांचें की जा रही है. मुख्यमंत्री गहलोत कैथ लैब में एंजियोग्राफी हो रही है. एंजियोग्राफी के बाद सीएम गहलोत की एंजियोप्लास्टी होगी. इसी के चलते चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, DGP एमएल लाठर, सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका समेत कई जनप्रतिनिधि भी SMS पहुंचे. इस बारे में खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था. अभी एसएमएस अस्पताल में अपना सीटी एनजीओ करवाया है. एंजियोप्लास्टी की जाएगी. मुझे खुशी है कि मैं इसे एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं. मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं. आपको बता दें कि तबीयत नासाज होने के चलते मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को उन्होंने ओके डायग्नोस्टिक सेंटर पर सामान्य रुटीन जांच करवाई. डायग्नोस्टिक सेंटर से सीएम गहलोत SMS अस्पताल पहुंचे हैं. यहां चिकित्सकों की देखरेख में उनकी कार्डिक से जुड़ी जांच चल रही है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत कुछ पोस्ट कोविड की समस्याओं से जूझ रहे हैं. सीएम यह बात वर्चुअल कार्यक्रमों में कह चुके हैं. सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी सीएम गहलोत इसी वजह से शिरकत नहीं कर रहे हैं.  वहीं, डॉक्‍टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.

Author