बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्यरत रेल कर्मचारियों को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में सैलेरी खाता होने पर अनेक लाभों हेतु सभी कार्मिको के हितार्थ प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारीएवं प्रमुख वित्त सलाहकार द्वारा एसबीआई के साथ दिनांक 09.09.2024 को एमओयू जारी किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार एमओयू के दौरान बैंक प्राधिकारियों द्वारा बताया गया कि यदि किसी कर्मचारी का एमओयू से पूर्व भी स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में सैलेरी खाता है तो उसे भी 40 लाख रुपये का लाभ देय है। इसकी जानकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ने वेतन अनुभाग से ली तो पाया कि उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, वाणिज्य विभाग में सामान्य सहायक के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है। अतः इनके परिवार को 40 लाख रुपये का लाभ बैंक द्वारा देय है। उनके द्वारा इसकी लगातार बैंक प्राधिकारियों से मॉनेटरिंग की गई एवं आज दिनांक 16.12.2024 को कर्मचारी के परिजनों को श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, सुश्री गीतिका पाडे, प्रमुख वित्त सलाहाकार, श्री ज्योति सतीजा, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा बैंक प्राधिकारियों, अन्य रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में 40 लाख रुपये का डमी चैक दिया गया। चूंकि कर्मचारी के आश्रितों को पूर्व में ही ईसीएस के माध्यम से उनके बचत खाते में उक्त राशि का भुगतान दिया गया है।
किसी रेलकर्मी की मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार का सब कुछ समाप्त हो चुका होता है एमओयू के बाद यदि किसी रेलकर्मी की दुघर्टना में मृत्यु हो जाने पर परिवार को एक करोड़ व सामान्य मृत्यु पर दस लाख की राशि का भुगतान बैंक द्वारा किया जाएगा जो शोक संतप्त परिवार के लिए आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु उपयोगी साबित होगा।