बीकानेर,भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर बैंक द्वारा आज रोटरी क्लब,बीकानेर के सहयोग से स्थानीय रोटरी भवन, सादुलगंज, बीकानेर में एक “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर के समन्वयक श्री करण पाल सिंह भाटी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन बैंक के महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार तथा उप महाप्रबंधक श्री विजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार,श्री संजीव यादव, श्री राम स्वरूप सुथार, श्री अजीत सिंह खरबंदा, बैंक से सेवानिवृत्त स्टाफ श्री वाई.के. शर्मा, सीताराम कच्छावा, रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री हरीश कोठारी, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गर्ग, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष श्री गौरव मूंधड़ा एवं राहुल पुरोहित उपस्थित थे ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार ने बताया कि बैंक न केवल व्यापारिक गतिविधियां बल्कि समाज हित के कार्य भी करती है,रक्त-दान महादान है तथा आपके रक्तदान से किसी को जीवनदान मिल सकता है।
इस अवसर पर बैंक के उप महा-प्रबंधक श्री विजय कुमार ने बताया कि,बैंक पिछले 10 वर्षों से रोटरी क्लब के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है।
रक्तदान शिविर समन्वयक श्रीमती तान्या शाश्वत ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 113 बैंक कर्मियों तथा रोटेरियन साथियों ने रक्तदान किया ,तथा यह रक्तदान शिविर कोविड दिशा -निर्देशों की अनुपालन में आयोजित किया गया।