Trending Now




बीकानेर, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बीकानेर नेटवर्क फॉर पीपुल्स लिविंग विथ एच्. आई .वी संस्थान द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत संस्था अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुथार ने श्रीमान डॉ. राजेश गुप्ता जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर , श्रीमान डॉ. सुभाष चन्द्र अतिरिक्त नोडल अधिकारी एआरटी सेंटर को को रेड रिबन लगाकर की, इसी क्रम में एआरटी प्लस सेंटर के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. बी.एल. हटीला, मेडिकल ऑफिसर डॉ. एच.बी. उस्ता और एआरटी के अन्य सहयोगी स्टाफ को रेड रिबन लगाकर एचआईवी से संक्रमित समुदाय को आमजन की तरह बिना भेदभाव के समानता के साथ जीवन जीने का संदेश दिया |
विहान कार्यक्रम के कार्यक्रम समन्वयक विक्रम सिंह ने बताया की प्रतिवर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स मनाया जाता है जिसका उद्देश्य एचआईवी /एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और संक्रमण के प्रसार को कम करना, इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम “इक्वलाइज” है, एचआईवी संक्रमित समुदाय को भी आमजन की तरह स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिले, एचआईवी संक्रमण के कारण एचआईवी/एड्स समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओ से वंचित किया जाता है, इस असमानताओ को समाप्त करना है, इससे ही एड्स को समाप्त कर, महामारी को समाप्त कर सकते है, समुदाय को समानपूर्ण व्यवहार कर, समान अधिकार देने से समुदाय को एचआईवी के साथ उपचारपूर्ण करते हुये जीवन जीने का होसला मिलेगा, संस्थान इसी दिशा में कार्य करते हुए एचआईवी से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करते हुए एचआईवी/एड्स समुदाय के लिए भेदभाव रहित वातावरण उपलब्ध करवा समुदाय को मुख्यधारा में शामिल कर रहा है |
एचआईवी/एड्स से संक्रमित समुदाय के साथ होने वाली असमानताओ और भेदभाव के कारण, एआरटी उपचार छोड़ देते है, जिसके कारण संक्रमित समुदाय के व्यक्ति बिना उपचार के कारण उनकी अवस्था एड्स में बदल जाती, जिसके कारण वो मुर्त्यु को प्राप्त हो जाते है, इसलिए असमानताओ को समाप्त करके ही एड्स रूपी महामारी को खत्म किया जा सकता है |
एआरटी के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. बी.एल. हटीला और काउंसलर चंदेर्मुखी हर्ष ने कहा की एचआईवी के कारण अगर भेदभाव और असमानता का व्यवहार होता है तो तुरंत उनके ध्यान में लाया जाये, जिससे की समय पर उनका निवारण कर उपचार पर जोड़ा जा सके, एआरटी सेंटर समुदाय के हित के लिये और गुणवर्तापूर्ण जीवन देने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है |

आज के इस कार्यकम में संस्था अध्यक्ष लक्ष्मी सुथार, कोषाध्यक्ष डी.एल. स्वामी, ए.आर.टी. स्टाफ से ताहिर रियाज़, मो. अब्दुल हमीद, पुखराज भाटी, चद्रमुखी हर्ष, ललित नारायण शर्मा, केसर सिंह, विहान प्रोजेक्ट के कोऑर्डिनेटर श्रीमान विक्रम सिंह, प्रतिमा तिवारी, उपस्थित थे

Author