Trending Now












बीकानेर, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सोहनलाल ने कहा कि मनरेगा में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पैरामीटर के अनुरूप कार्य करते हुए अधिक से अधिक श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग से बकाया रहे श्रमिकों का सीडिंग कार्य तीव्र गति से पूर्ण करवाए, जिससे अधिकाधिक भुगतान ऑनलाइन करवाया जा सके। बैठक में 100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा की गई। व्यक्तिगत लाभ व अमृत सरोवर कार्यों को तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि जिले में कृषि आधारित तथा व्यक्तिगत लाभ के कार्यों पर अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित किए जाएं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवंटित लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए सोहनलाल ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में ठोस तथा तरल कचरा प्रबंधन के लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने कहा कि कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक में लाइन विभागों के साथ भी विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। सीईओ सोहनलाल ने कहा कि विभाग अपने यहां विधायक और सांसद निधि कोष के वर्ष 2022-23 के बकाया कार्य शीघ्र पूर्ण कर पूर्णता सर्टिफिकेट प्रस्तुत करें।

बैठक में पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर तक के समस्त कार्यालयों में कार्मिकों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने कहा कि परिवेदनाएं लेकर आए व्यक्तियों के साथ संवेदनशील व्यवहार करते हुए कार्य करें। सभी कार्यालयों में साफ सफाई के साथ-साथ पत्रावली व्यवस्थित रखने का कार्य भी गंभीरता के साथ हों।
बैठक में अधिशासी अभियंता धीर सिंह गोदारा, मनीष पूनिया सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Author